ग़म का शायरी
प्यार करनेवालों का जब दिल टुटता हैं तो उस समय उसे कुछ भी अच्छा नहीं लगता है।उस वक्त सिर्फ दर्द भरे गाने सुनना और दर्द भरा शायरी सुनना अच्छा लगता है।और वे उसी समय तय कर लेते हैं कि आज के बाद हम दोबारा किसी से प्रेम नहीं करेंगे।
किया सूलुक जिंदगी ने ऐसा की फरमाइश न रहा
अब सजने-संवरने की कोई नुमाइश न रहा
उसने इस कदर की बेवफाई हमसे-2
कि फिर से प्रेम करने की ख्वाहिश न रहा ।
Kiya suluk jindgi ne aisha ki farmaeesh n raha,
Ab sajne-sawanrane ki koee numaeesh n raha,
Usne is kadar kee bewfaee hamse - 2
Ki fir se prem karne ki khwahish n raha.
ये शायरी आपको कैसा लगा अपना comment जरुर दें। यदि आपके दिल तक पहुंचे तो कृपया इसे अपने मित्रोंं को Share करें।
यदि आप किसी TOPIC पर शायरी चाहतें हैं तो मुझे comment करें।
2 Comments
Good
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteआपको ये post पढ़कर कैसा लगा मुझे comment करें !