COVID-19 का परिचय,Full form, लक्षण , Test,coronavirus in hindi.
1.कोविड-19 का शुरूआत :-
Covid-19 चार शब्दों का short from है जिसका Full From Co-Corona, vi- virus, D disease,19-2019 है. Covid-19 एक विषाणु युक्त रोग है जिसके वायरस का नाम SARS-Cov-2 है इसका पूरा नाम (Severe Acute Respiratory Syndrome Coronavirus 2 ) इस virus को nCOV (novel corona virus) या वुहान virus के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि यह virus सर्व प्रथम 31 दिसम्बर 2019 को चीन में हुबेई प्रान्त के बुहान शहर में देखा गया था जब वहां निमोनियां के कई मामले पाए जाने लगे, तब यह WHO के संज्ञान में आया ! और WHO ने इसकी जाँच शुरू कर दिया ! जाँच के उपरांत WHO को यह विषाणु, ज्ञात किसी भी virus से मेल नहीं पाया गया ! जिसके चलते इसने एक गंभीर समस्या को जन्म दे दिया ! क्योंकि जब कोई virus नया होता है तो उसके बारे में यह जानकारी नहीं होती है यह लोगो को कैसे प्रभावित करेगा ! लगभग एक सप्ताह के बाद चीनी अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की, कि उन्होंने एक नये virus का खोज किया है ! और इस नये virus का नाम coronavirus है जिसे स्थायी रूप से COVID -19 के नाम से जानते है corona virus एक विशेष virus family से सम्बंधित है । इस virus family में कुछ virus सामान्य रोगों जैसे ( सर्दी जुखाम ) और कुछ गंभीर जैसे ( स्वसन एवं आंत रोगों ) के कारण बनते हैं । यह सामान्यतः चार प्रकार के होते है ।
Image:-download and

👉... जोश भर देनेवाली शायरी पढ़ें
1. (H CoV-229E)
2. (H CoV-OC43)
3. (H COV-NL63)
4. (HCOV - HKU1)
2.कुछ विशिष्ट corona virus.
1. MERS Coronavirus (
middle east respiratory syndrome coronavirus) यह सऊदी अरब में 2012 में देखा गया था | यह चमगादड़ और ऊँट के मांस से फैला था इसके virus का नाम MERS COV था ।
2. SARS CoV (sereve
acute respiratory syndrome coronavirus ) :- यह virus वर्ष 2002 में दक्षिण चीन के " ग्वांगडोंग “ शहर में पाया गया। इसके virus का नाम SARS COV था । यह चमगादड़ और Civets के मांस से फैला था। इसमें भी सर्दी, बुखार, सर दर्द, कंपन, घबराहट आदी की लक्षण दिखाई देती थी
3. COVID -19 यह भी चीन से ही 2019 में उत्पन हुआ। इसके virus का नाम nCov या sars CoV - 2 कहते हैं । यह भी मांस से हीं उत्पन हुआ। लेकिन अभी तक यह पुष्टि नहीं हो पाई है की यह किस चीज के मांस से उत्पन हुआ है यह virus इतना खतरनाक है की covid 19 संक्रमित होने वाले प्रत्येक 5 में से एक व्यक्ति गंभीर रूप से बीमार हो जाता है और उसे साँस लेने में कठिनाई पैदा करता है ।

![]() |
3.कोविड-19 के लक्षण :-
कोविड-19 एक गंभीर बीमारी है यह बहुतों को समझ में नहीं आती थी इसलिए WHO ने इसके कुछ प्रमुख लक्षण बताएं की इसमें व्यक्ति को सामान्य बुखार ,सीने में दर्द ,धड़कन तेज होना सांस लेने में कठिनाई होना ,सर दर्द ,बलगम ,खांसी आदि है। यह अपना असर रोग होने के 14 दिन बाद दिखाता है इसके बाद निमोनिया हो जाता है तथा किडनी फेल कर देता है। इसके जांच के लिए एक Test होता है जिसे RT-PCR Test (Reverse
transcription polymerase chain reaction test )कहा जाता हैं ।
4.आरटी पीसी आर टेस्ट :-
इस टेस्ट के द्वारा कोविड-19 के वायरस की जांच किया जाता है जांच के बाद इसका इलाज प्लाज्मा डोनेट करके किया जाता है क्योंकि जब यह वायरस किसी व्यक्ति के अंदर चला जाता है तो वायरस को मारने के लिए एक Antibody का निर्माण किया जाता है।(Antibody :- हमारे body के अंदर एक WBC ( white blood
cell) होते हैं जो बॉडी में रक्षा तंत्र का काम करते हैं इस WBC में दो तरह के cells होते हैं । B.L- B. Lymphocytes and T.L-T.Lymphocytes.
B.L- B. Lymphocytes :- यह हमारे body के अंदर जब कोई वायरस प्रवेश करती है तो उसे मारने के लिए एक प्रोटीन का निर्माण करती है जिसे हम Antibody कहते हैं । अर्थात
Image:-download and
Antigen को मारने के लिए हमारी बॉडी जो प्रोटीन का निर्माण करती है उसे ही एंटीबॉडी कहते हैं। यह Antibody इस वायरस को मारने के बाद जीवन भर उसके blood में रहता है ताकि पुनः यह वायरस आए तो उसे तुरंत नष्ट कर दें इसलिए प्लाजमा डोनेशन में एक व्यक्ति के अंदर से Antibody को निकाल कर दसरे व्यक्ति के अंदर डाल देते हैं इसे इम्यूनाइजेशन कहते हैं।
👉.... आपके Intertainment के लिए यहाँ कुछ है।
5.कोविड-19 से बचने के लिए W.H.O का सुझाव :-
1. अल्कोहल युक्त साबुन और पानी साफ करना है ।
2. खांसते वशी करते समय मुंह हाथ ढंक ले ।
3. खांसी बुखार पीड़ित के संपर्क में नहीं आना है ।
4. कोरोना के लक्षण पाए जाने पर तुरंत अस्पताल जाना है।
5. अपने डॉक्टर से पिछली यात्रा विवरण साझा करना है।
6. जीवित जानवरों के संपर्क से बचना है।
7. अंडा और मांस नहीं खाना है।
8. आंख नाक मुंह को सुना नहीं है।
9. भीड़-भाड़ से बचना है ।
0 Comments
आपको ये post पढ़कर कैसा लगा मुझे comment करें !