Dosti Shayari in Hindi.खास दोस्त के लिए शायरी Friendship shayari.Dosti Shayari status.
रिश्तों की दुनिया में बहुत से रिश्ते होते हैं पर,उनमें एक रिश्ता खास होती है जिसका नाम है दोस्ती। कहने को तो बहुत से लोग कहते हैं कि हम आपके दोस्त हैं या आप हमारे दोस्त हैं पर सच्चे दोस्त का पहचान तो वक्त कराता है इसलिए दोस्ती के बारे में मेरा ख्याल है कि:-दोस्ती है ऐसा रिश्ता,जिसमें ना कोई अमीर ना गरीब होता है
बहुत अरसों बाद ऐसी दोस्ती,एक दोस्त को नसीब होता है
अरे ! झूठा अपनापन तो हर कोई दिखलाता है-2
पर, वक्त ही बताएगा कौन किसके करीब होता है।
Dosti hai aisa rishta jismein na koi ameer na gareeb hota hai,
Bahut arson ke bad aisi dosti ek dost ko naseeb hota hai,
Are jhutha apnapan to har koi dikhlata hai - 2
per,waqt hi batlayega kaun kiske kareeb hota hai.
कहा जाता है कि प्यार का दूसरा नाम दोस्ती है क्योंकि जिस तरह दिल टूटने के बाद व्यक्ति फूट-फूट कर रोता है उसी प्रकार का दर्द होता है जब एक सच्चा मित्र अपने दोस्त से बिछड़ता है।
एक बार दो दोस्तों की दोस्ती को किसी की बुरी नजर लग जाती है और वे दोनों दोस्त एक दूसरे से बिछड़ने लगते हैं जब कुछ महीनों तक मिलन नहीं होता है तब एक दोस्त दुखी होकर अपने दोस्त को फोन करता है और रोते हुए कहता है:-
यार, ऐसा लगता है हम दूर हो रहें हैं,
ना चाहते हुए भी मजबूर हो रहें हैं,
पता नहीं कौन बोया कांटा इस बगिया में-2
कि हम दोनों के सपने चूर-चूर हो रहे हैं।
Yaar aisa lagta hai ham door ho rahe hain,
Na chahte hue bhee majboor ho rahe hain,
Pata nahin kaun boya kanta is bagiya mein-2
Ki ham donon ke sapne choor-choor ho rahe hain.
ये शायरी आपको कैसा लगा अपना comment जरुर दें। यदि आपके दिल तक पहुंचे तो कृपया इसे Follow करें !
यदि आप किसी TOPIC पर शायरी चाहतें हैं तो मुझे comment करें।
0 Comments
आपको ये post पढ़कर कैसा लगा मुझे comment करें !