Love poetry in hindi. Love poetry image in hindi. Love poetry in hindi for girlfriend. poem in hindi.हिंदी कविता !
ये चाहत भी है न ! गजब की चाहत है। क्योंकि इस चाहत की तो चाहत सबको होती है,परंतु अक्सर जिसके लिए चाहत होती है। उसकी चाहत हमारे लिए नहीं होती और जिसकी चाहत हमारे लिए होती है उसके लिए अपनी चाहत नहीं होती ! 👉 Love shayari पढ़ें !
यहीं चाहत जब किसी से बेपनाह हो जाती है,तो लोग उस चाहत को प्रेम का नाम दे देते हैं। ऐसे ही एक लड़की की चाहत,एक लड़के के लिए बेपनाह हो जाती है और वह लड़की उसे अपना जीवन साथी बनाने के लिए जान पर आ जाती है । इधर लड़के की चाहत लड़की के लिए थी ! परंतु उतनी नहीं,कि उसे जीवनसाथी बनाएं । लेकिन लड़की की चाहत के आगे लड़का मजबूर हो जाता है और अपनी पढ़ाई बीच में छोड़ कर लड़की से शादी कर लेता है ।
शादी के एक साल बाद तक उसके दिमाग में बहुत से सवाल आते रहते हैं,परंतु वह सवाल किसी से नहीं कर पाता है। क्योंकि उस सवाल को करने से पहले उसे पी० के० सागर कि लिखी कविता याद आने लगती है जिसका नाम है " सवाल क्या करें " आइए पढ़ते हैं उस कविता को :-
" सवाल क्या करें "
0 Comments
आपको ये post पढ़कर कैसा लगा मुझे comment करें !