Love shayari for lovers प्रेमिका के लिए शायरी Love shayari in hindi
इस संसार में कब, कौन अनजान व्यक्ति जान-ए-जिगर और कब अपना गैर हो जाएगा कोई नहीं जानता है एक बार एक लड़का अपने घर से मायूस होकर मुंबई जा रहा था तभी ट्रेन में एक सभ्य परिवार से मुलाकात होती है उस परिवार में एक सभ्य आचरण की लड़की भी होती है जिसे देखने के बाद लड़का उससे अट्रैक्ट हो जाता है दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगते हैं लड़की के सारा परिवार लड़के से बात करते हुए नाश्ता खाना शेयर करते हुए जाते हैं धीरे-धीरे दोनों को एक दूसरे से प्रेम हो जाता है 3 दिन बाद ट्रेन मुंबई स्टेशन पहुंचती है दोनों एक दूसरे को देखते हुए अपने-अपने रास्ते चले जाते हैं लड़का अपने रूम पर उदास रहता है तभी उसे देखकर उसका करीबी दोस्त पूछता है क्या हुआ दोस्त, आजकल तुम उदास क्यों हो। तब लड़का कहता है:-यार ,
💕...👈 छूकर इस दिल को पढो
ना जाने कैसे ,एक अजनबी अजीज हो गया,
था नहीं नाता कोई,फिर भी दिल के करीब हो गया,
उसकी हंसी मुझे हंसाए, उसकी आंसू मुझे रुलाए-2
समझ में ना आए, ये रिश्ता भी अजीब हो गया ।
Image:- download
Na jaane kaise, ek ajnabi ajeej ho gaya,
tha nahi nata koi, fir bhee dil ke karib ho gaya
uskee hasin mujhe hasae, uskee aansu mujhe roolae-2
samajha me na aae , ye rista bhee ajeeb ho gaya.
कुछ देर बाद, जब लड़के के हाथ से नमक का बोतल फर्श पर गिर कर टूट जाता है तब फिर उसका मित्र बोलता है मुझे तो यकीन ही नहीं हो रहा है कि तू इतना कैसे बदल गया ,खैर जाने दे ! अच्छा बता वह दिखने में कैसी है तो लड़का बोलता है:-
नशा प्रेम की नैनों में , नसों में रवानी है,
दिखे बहुत मासूम-सा, पर लड़की बहुत सयानी है
वो है ही नहीं इस मुल्क का , यकीन कर-2
इंद्रलोक से आई , वो तो परियों की रानी है।
Image:- download
Nasa prem ki naino me, nason me rawanee hai,
dikhe bahut masum-sa, par ladkee bahut sayanee hai,
wo hai hin nahi is mulk ka, yakin kar-2
indralok se aai, wo to pariyon ki rani hai.
ये शायरी आपको कैसा लगा अपना comment जरुर दें। यदि आपके दिल तक पहुंचे तो कृपया इसे अपने मित्रोंं को Share करें।
यदि आप किसी TOPIC पर शायरी चाहतें हैं तो मुझे comment करें।
0 Comments
आपको ये post पढ़कर कैसा लगा मुझे comment करें !