Heart touching shayari. दर्द भरी शायरी हिंदी ! sad shayari in hindi .
एक प्रेमी को छोड़कर जब उसकी प्रेमिका दूर चली जाती है तो वह अपनी प्रेमिका को भूलने की कोशिश करता है लेकिन उसे भूल नहीं पाता है बल्कि वो और याद आने लगती है तब वह अपनी प्रेमिका को फोन करता है और कहता है कि अब तुम आ जाओ तुम्हारे बिना जिन्दगी अधूरी-सी लग रही है लेकिन लड़की बोलती है कि मुझे भूल जाओ, तब लड़का रोते हुए कहता है :-
तुझसे दुरीयों का ग़म, मुझे सताने लगा,
तुम्हारे साथ गुज़रा हर लम्हां याद आने लगा,
मैने जब भी कोशिश की उसे भुलाने की-2
तो लब़ खामोश और आँखों से आँसू आने लगा।
Image:- download
tujhse duriyon ka gam mujhe satane laga,
tumhare sath gujra har lamha yad aane laga,
maine jab bhee koshish ki use bhulane ki -2
to lab khamosh aur aankho se aansoo aane laga.
एक लड़के को जब उसकी प्रेमिका उसे छोड़कर किसी दुसरे साथ चली जाती है तब वह सबसे ज्यादा दुखी होता है और फिर धीरे-धीरे उसे भूल जाने कि कोशिश करता है कुछ समय बितने के बाद जब वह एक प्रेमी जोड़े को प्रेम करते देखता है तो उसे अपनी प्रेमिका याद आने लगती है और फिर सोचता है कि चलो उसे बतलाता हूँ कि मैं तुमसे सच्चा प्रेम करता हूँ हमारे जैसा प्यार करनेवाला तुम्हें नहीं मिलेगा । मेरे प्रेम को समझो ...। ये सोचते हुए जैसे ही आगे बढ़ता है तो देखता है कि लड़की किसी और की बांहो मे बांहे डालकर बातें कर रही है लड़का पुनः बहुत दुखी होता है और अपने ही दिल कोषता है और कहता है:-अरे ओ पगला .....
जिसे ना दे सुनाई दिल की वेदना ,
उसके दिल में मोहब्बत का तीर क्या भेदना
जल में जलन क्या जाने महाशिला -2
उसे तो आता है औरों का ज़ख्म कुरेदना।
ARE O PAGLA...
Jise na de sunai dil ki vedna,
uske dil me mohbbat ka teer kya bhedna,
jal me jalan kya jaane mahasheela-2
use to aata hai auro ka jakhm kuredna.
ये शायरी आपको कैसा लगा अपना comment जरुर दें। यदि आपके दिल तक पहुंचे तो कृपया इसे अपने मित्रोंं को Share करें।
यदि आप किसी TOPIC पर शायरी चाहतें हैं तो मुझे comment करें।
0 Comments
आपको ये post पढ़कर कैसा लगा मुझे comment करें !